पिथौरागढ़: पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पेयजल का संकट फिर गहरा गया है. हालात ये है कि मुख्यालय सहित कई इलाकों में हफ्ते भर से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप है. जिसके बाद नाराज लोग सड़कों पर उतर गए हैं. पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं का कहना है कि दो बूंद पानी के लिए उन्हें दिन भर भटकना पड़ रहा है. लेकिन जल संस्थान उनकी समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है.
बरसात के मौसम में भी पिथौरागढ़ मुख्यालय में पेयजल को लेकर कोहराम मचा हुआ है. आलम ये है कि लाख कोशिशों के बाद भी पेयजल महकमा लोगों का गला तर नहीं कर पा रहा है. यहां पर पेयजल विभाग ने तीन बड़ी योजनाएं संचालित कर रहा है. बावजूद इसके लोग पिछले एक हफ्ते से बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय लोग मीलों पैदल चलकर प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाकर काम चला रहे हैं.