उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सराहनीयः डॉक्टर ने ड्राइवर बनकर बचाई कोरोना संक्रमित की जान

बेरीनाग में डॉक्टर संदीप ने ड्राइवर बनकर कोरोना संक्रमित की जान बचाई. डॉक्टर संदीप के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

Berinag
बेरीनाग

By

Published : May 17, 2021, 4:15 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ के बेरीनाग में डॉक्टर संदीप और स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर मनोज ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कोरोना संक्रमित शख्स की जान बचाई. डॉक्टरों के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है.

डॉक्टर ने ड्राइवर बनकर बचाई कोरोना संक्रमित की जान

दरअसल देर रात 1 बजे बेरीनाग अस्पताल में तैनात डॉ संदीप और स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर मनोज को दूरस्थ क्षेत्र दडमोली गांव में कोरोना संक्रमित शख्स की हालत गंभीर होने की सूचना मिली. मौके पर एंबुलेंस चलाने के लिए कोई मौजूद नहीं था तो खुद डॉ संदीप मनोज से साथ एंबुलेंस लेकर दडमोली गांव मरीज के पास पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं बागेश्वर के नितिन

वापसी में भटके रास्ता

इस बीच देर रात 2 बजे गांव से संक्रमित शख्स को कोविड केंयर सेंटर के लिए चले. लेकिन कच्ची सड़क और रात होने के कारण रास्ता भटक गए. ग्रामीण इलाका होने के कारण मोबाइल पर नेटवर्क भी नहीं थे. इस बीच एंबुलेंस में मरीज की हालत बिगड़ती रही. जैसे-तैसे डॉ. संदीप मरीज को लेकर रात 3 बजे कोविड सेंटर चौकोडी पहुंचे. जहां इलाज के बाद मरीज की जान बच सकी. फिलहाल मरीज का इलाज जारी है, वहीं डॉक्टर संदीप और मनोज के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details