उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का डीएम ने किया दौरा, प्रभावितों की सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने उपजिलाधिकारी धारचूला और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

By

Published : Aug 28, 2021, 8:29 PM IST

DM visited the disaster affected areas
आपदाग्रस्त क्षेत्रों का डीएम ने किया दौरा

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने धारचूला तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी आपदा प्रभावित जोशी गांव भी पंहुचे. जहां बीते दिनों पहाड़ी दरकने से हुए भारी भूस्खलन में एक महिला दब गई थी. जिलाधिकारी ने महिला की खोजबीन के लिए रेस्क्यू कार्य का भी जायजा लिया और स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनी.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान की जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने उपजिलाधिकारी धारचूला और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि जिन मकानों को खतरा है, वहां से तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में हुई क्षति का ड्रोन कैमरे से जायजा लेने के साथ ही भू-गर्भीय सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि जो भी नुकसान हुआ है, आपदा मानकों के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर विभागों को शीघ्र सड़कों को खोलने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट जारी, उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

वहीं, ऑलवेदर रोड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी ऑल वेदर रोड पहली बरसात में ही ढह गई है, जिससे साबित होता है कि सड़क निर्माण में भारी पैमाने पर धांधली हुई है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क निर्माण में अनियनितता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सरकार से ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कंपनी का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही सड़क की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

ऑलवेदर रोड को लेकर कांग्रेस ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी पैसों की बंदरबांट में शामिल होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आए दिन जिले की लाइफलाइन बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑलवेदर सड़क में कई जगह लैंडस्लाइड जोन बने है, जिसके चलते इस सड़क पर यात्रा करना मौत को दावत देने से कम नहीं है. वहीं, सड़क बंद होने से राशन और सब्जी जैसी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details