उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: DM ने लिया क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा, प्रवासियों के लिए बेहतर इंतजाम करने के निर्देश - क्वरेंटाइन सेंटरों का जायजा पिथौरागढ़ समाचार

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया की क्वारंटाइन सेंटरों में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो.

pithoragarh corona lockdown news, क्वरेंटाइन सेंटर का जायजा पिथौरागढ़ समाचार
जिलाधिकारी ने लिया क्वरेंटाइन सेंटरों का जायजा.

By

Published : May 15, 2020, 9:16 PM IST

पिथौरागढ़:कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने शहर के भीतर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने लिया क्वरेंटाइन सेंटरों का जायजा.

शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे और नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने जिला मुख्यालय में बनाए गए विभिन्न संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान केन्द्रों में तैनात सभी प्रभारियों और कार्मिकों को केन्द्र में क्वारंटाइन होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यक सुविधा का ध्यान रखने को कहा गया. साथ ही क्वारंटाइन के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-कोरोना: डिप्टी स्पीकर को सता रही पहाड़ की चिंता, प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए नहीं पर्याप्त व्यवस्था

गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी पिथौरागढ़ आ रहे हैं. मेडिकल परीक्षण और स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत और विद्यालय भवन एवं सरकारी भवनों में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है, जबकि नगर पालिका पिथौरागढ़ के प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के लिए नगर में वार्डवार सरकारी भवनों और स्कूलों आदि भवनों में व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details