उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, प्रवासियों को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए कही ये बात - डीएम विजय कुमार जोगदंडे

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रवासियों से स्वरोजगार के लिए फार्म भऱने को कहा.

berinag news
क्वॉरेंटाइन सेंटर निरीक्षण

By

Published : May 17, 2020, 3:43 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में बाहरी राज्यों से लौटे सैकड़ों प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसी कड़ी में डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने गंगोलीहाट, गणाई गंगोली, बेरीनाग, चौकोडी के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया. जहां उन्होंने प्रवासियों का हाल भी जाना.

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण के दौरान क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो प्रवासी अपने घर लौटा है और अब यहीं रहकर अपना स्वरोजगार करना चाहता है तो वो एक आवेदन फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध कराए. जिसके बाद उनके गृह क्षेत्र में उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ेंःहोम क्वॉरेंटाइन में लोग नियमों को दिखा रहे ठेंगा, स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

वहीं, निरीक्षण के दौरान डीएम जोगदंडे ने केंद्रों में तैनात सभी प्रभारियों और कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही क्वारंटाइन हेतु जारी सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को भी कहा. उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्वारंटाइन सेंटर में समय पर भोजन उपलब्ध कराने के साथ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें. वहीं, उन्होंने लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और क्वारंटाइन सेंटर को सैनिटाइज करने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details