पिथौरागढ़:विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही नामांकन की तैयारियों का जायजा भी लिया.
गौर हो कि, पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हो गई थी. जहां पर उपचुनाव के लिए आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
पिथौरागढ़ उप चुनाव को लेकर तैयारियां तेज. ये भी पढ़ेंःदेहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए BJP ने मैदान में उतारे उम्मीदवार
विधानसभा में इस बार 1 लाख 5 हजार 705 मतदाता हैं. जिसके लिए 145 मतदान स्थल बनाए जाने हैं. विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. आगामी 28 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर भी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.