उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अवमुक्त धनराशि जल्द खर्च करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अवमुक्त धनराशि को एक महीने के भीतर खर्च करने के निर्देश दिए हैं.

Pithoragarh
जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

By

Published : Aug 8, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 12:21 PM IST

पिथौरागढ़:विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला, राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से 47 करोड़ रुपये की मांग के सापेक्ष में 18 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए है. वहीं, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अवमुक्त धनराशि को एक महीने के भीतर खर्च करने के निर्देश दिए हैं.

DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक.

बता दें कि आज पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायक निधि के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के साथ ही बीएडीपी की भी समीक्षा की है. बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि मॉनसून काल की समाप्ति के बाद शुरू होने वाले कार्यों के बॉन्ड और टेंडर की कार्यवाही कर ली जाए, साथ ही मॉनसून काल में जो कार्य अनुकूल हैं उन कार्यों को तेजी से कराया जाए.

पढ़े-महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

वहीं, बैठक में डीएम ने बताया गया कि शासन से अवमुक्त 18 करोड़ 71 लाख 40 हजार की धनराशि अवमुक्त में से विभिन्न विभागों को 14 करोड़ 37 लाख 44 हजार की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है. जिसमें जल संस्थान को 6 करोड़ 8 लाख 87 हजार, युवा कल्याण को 3 करोड़ 93 लाख, पेयजल निगम को 1 करोड़ 68 लाख, लघु डाल को 67 लाख, सहकारिता विभाग को 60 लाख की धनराशि दी गई है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details