पिथौरागढ़:विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला, राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से 47 करोड़ रुपये की मांग के सापेक्ष में 18 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए है. वहीं, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अवमुक्त धनराशि को एक महीने के भीतर खर्च करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि आज पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायक निधि के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के साथ ही बीएडीपी की भी समीक्षा की है. बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि मॉनसून काल की समाप्ति के बाद शुरू होने वाले कार्यों के बॉन्ड और टेंडर की कार्यवाही कर ली जाए, साथ ही मॉनसून काल में जो कार्य अनुकूल हैं उन कार्यों को तेजी से कराया जाए.