पिथौरागढ़: धारचूला में काली नदी के किनारे हो रहे तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. नेपाल का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में तटबंध बनने से नेपाली इलाके को खतरा है. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से तटबंध बनाये जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.
धारचूला में तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की आपत्तियों का DM ने दिया जवाब
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि काली नदी पर निर्माण कार्य भारतीय क्षेत्र में हो रहे हैं. ऐसे में नेपाल को इन कार्यों में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें--तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा धारचुला नगर क्षेत्र में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. 2013 में आई आपदा में जो क्षति हुई थी उसे देखते हुए पुनर्निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं. नाबार्ड के माध्यम से इन कार्यों को स्वीकृति मिली है. नेपाल से मिले आपत्ति पत्र के आधार पर कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जिसमें पाया गया है कि निर्माण कार्य भारतीय क्षेत्र में हो रहे हैं. ऐसे में नेपाल को इन कार्यों में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
TAGGED:
Tatbandh