उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, आपदा क्षेत्रों में राशन पहुंचाने पर जोर - जिलाधिकारी ने बैठक की

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने मानसूनी सीजन में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में आपदा से संबंधित तमाम उपायों पर चर्चा की गई. साथ ही आपदा क्षेत्रों में राशन पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए.

मानसून से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन.

By

Published : May 6, 2019, 6:30 PM IST

पिथौरागढ़: मानसूनी सीजन में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों की अहम बैठक कर आपदाओं से निपटने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. साथ ही विभागों के बीच कार्यों का बंटवारा भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि जोन 5 में बसे होने के कारण हर साल बरसाती सीजन में जिला प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो जाता है.

मानसून से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन.

मानसून सीजन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सभी एसडीएम को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जगहों के चिन्हीकरण के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी जोगदंडे ने आपदा के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले राहत शिविरों का चिन्हीकरण करने और राहत केंद्रों में आवाजाही के लिए सड़क और पुलों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही मानसून सीजन को देखते हुए प्रशासन ने खाद्य विभाग को तीन माह का राशन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भिजवाने के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details