पिथौरागढ़: जिला सभागार में आज मुख्यमंत्री रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत इच्छुक उम्मीवारों का साक्षात्कार लिया गया. रोजगार से जुड़ने की आस में जिले भर से कुल 457 उम्मीदवारों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 71 लोगों के आवेदन पत्र स्वीकार किये गए. जिनके आवेदन पत्र अपूर्ण थे, उन्हें दोबारा भरने का मौका दिया गया है.
लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों से बेरोजगार होकर लौटे लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारम्भ की गई है. जिसमें उद्योग, सेवा क्षेत्र एवं व्यवसाय हेतु ऋण सुविधा में 25 फीसदी अनुदान लाभार्थी को दिया जाएगा. शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने प्राप्त आवेदकों से साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन स्वीकृत किए.