पिथौरागढ़: मॉनसून की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में किसी भी आपदा से निपटने के लिए 15 अप्रैल से पूर्व सभी विभाग अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें और तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन शुरू किया जाए.
जिलाधिकारी ने तहसील स्तरों पर आपदा प्रबंधन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि आपदा से निपटने के लिए जो भी उपकरण या सामग्री जरूरी है, उसकी तत्काल डिमांड उपलब्ध कराएं. खासतौर पर धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसीलों में सेटेलाइट फोन, वुडकटर, आस्का लाइट, सर्च व हैड लाइट सहित सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. तहसील स्तर पर सभी गांवों का सर्वे कर रंगीन मैप तैयार करें और निकटतम हैलीपेडों का कॉर्डिनेट लिया जाए. नदी एवं गाड़-गधेरों के आसपास संवेदनशील गांव स्थलों को चिन्हित किया जाए साथ ही मनरेगा से हैलीपेडों का सुधारीकरण कराया जाए.
वहीं, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ एवं अन्य सड़क से जुडे विभाग बरसात के दौरान अवरुद्ध होने वाली सड़कों को तत्काल यातायात के लिए सुचारू करने के लिए रिसोर्स मोबलाइजेशन प्लान उपलब्ध कराएं. साथ ही संवेदनशील सड़क स्थलों पर पोकलैंड, जेसीबी मशीन सहित पर्याप्त मैन पावर की तैनाती की जाए. मशीनों पर जीपीएस लगाने के साथ ही ऑपरेटर्स के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं.