उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड प्राइमरी सेंटर में डीएम की छापेमारी, सैंपलिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मिली कई गड़बड़ियां - पिथौरागढ़ कोविड प्राइमरी सेंटर पर डीएम का छापा

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय में नर्सिंग कॉलेज परिसर में बनाए गए कोविड प्राथमिक केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें सैंपलिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कई गड़बड़ियां देखने को मिलीं.

DM Ashish Chauhan raids at covid Primary Center
कोविड प्राइमरी सेंटर में डीएम की छापेमारी

By

Published : Aug 26, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 9:19 PM IST

पिथौरागढ़: डीएम आशीष चौहान ने कोविड प्राइमरी सेंटर में छापेमारी की. इस दौरान डीएम को सैंपलिंग से लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तक में कई गड़बड़ियां मिली. यही नहीं कई ऐसे मामले भी सामने आए, जो कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन मोबाइल ऑफ होने के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इन गड़बड़ियों को देखते हुए डीएम ने 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया है. जिनका जिम्मा सीनियर अफसर को दिया गया है. वहीं, जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय में नर्सिंग कॉलेज परिसर में बनाए गए कोविड प्राथमिक केंद्र (सीपीसी सेंटर) का निरीक्षण किया.

कोविड प्राइमरी सेंटर में डीएम की छापेमारी

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मिले 25 नए संक्रमित, नैनीताल में सबसे ज्यादा मरीज

जिलाधिकारी ने प्रभारी सीपीसी को जिले के सभी कोरोना पॉजिटिव केस की तत्काल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए कम से कम 25 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर सैम्पलिंग लेने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन जितने भी व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है, उसकी जानकारी एवं मोबाइल नंबर आदि अपडेट रखी जाए. ताकि तत्काल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए. डीएम ने सीपीसी में तैनात हेल्थ वर्कर को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

Last Updated : Aug 26, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details