उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के बीच थमा विवाद, कर्मचारी संगठनों के किया हस्तक्षेप - Senior Administrative Officer Praveen Deenia

पिथौरागढ़ डीएम आनंद स्वरूप और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के बीच चल रहा विवाद कर्मचारी संगठनों के हस्तक्षेप के बाद थम गया है.

Pithoragarh
कर्मचारी के हस्तक्षेप के बाद विवाद थम गया

By

Published : May 29, 2021, 8:39 AM IST

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी और कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के बीच विवाद थम गया है. कर्मचारी संगठनों ने डीएम से मिलकर सीनियर प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण डीनिया के खिलाफ की गई एडवर्स एंट्री को वापस लेने की मांग की. डीएम ने डीनिया की वरिष्ठता और पूर्व के कार्यों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी संगठनों की मांग को स्वीकार कर लिया. लेकिन साथ ही कहा कि काम में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

DM और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के बीच थमा विवाद.
डीएम आनंद स्वरूप और कलेक्ट्रेट में कार्यरत सीनियर प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण डीनिया के बीच जारी गतिरोध कर्मचारी संगठनों के हस्तक्षेप के बाद थम गया है. विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने डीएम से मिलकर प्रवीण डीनिया के खिलाफ की गई एडवर्स एंट्री को वापस लेने की मांग की. कर्मचारी संगठनों का कहना है, कि प्रवीण डीनिया एक जिम्मेदार सीनियर अधिकारी हैं और जल्द ही उनका रिटायरमेंट भी होना है. ऐसे में उनकी पूर्व की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एडवर्स एंट्री को तत्काल वापस लिया जाए.

पढ़ें:बच्चों के परिजनों का आरोप, पतंजलि गुरुकुलम ने मांगे हर छात्र के 50 हजार

जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कर्मचारी संगठनों की मांग को मानते हुए, प्रतिकूल प्रवष्टि वापस लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को भविष्य में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details