पिथौरागढ़: जिला उद्योग विभाग ने अपना वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने जिला कार्यालय सभागार में कैलेंडर का विमोचन किया. कैलेंडर के जरिए उद्योग विभाग ने अपनी योजनाओं का महीनेवार ब्यौरा दिया है. साथ ही जिले में पर्यटन स्थलों और साहसिक खेलों के बारे में भी बताया.
पढ़ें-जिलासू में अलकनंदा नदी पर बनेगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म, रिवर बीच होगा विकसित
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने उद्योग विभाग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया. इस मौके पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सहित जिले के अनेक उद्यमी मौजूद रहे. इस कैलेंडर में जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ ही स्थापित लघु उद्योगों और उद्यमियों की जानकारी दी गयी है.
जिलाधिकारी ने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से लोगों का रुझान उद्योग लगाने की ओर बढ़ेगा. साथ ही लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उद्योग स्थापित कर पाएंगे. कोरोना के बाद बाहरी राज्यों से जिले में पहुंचे लोगों को लघु उद्योग के माध्यम से जिले में ही रोजगार मुहैय्या करने के प्रयास किये जा रहे हैं.