उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजना की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री अरविंद पांंडे आखिर अफसरों पर क्यों भड़के, जानिए - District Planning Review Meeting News

जिला प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने जिला योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को जिले के विकास कार्यों पर शत-प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए.

District Planning Review Meeting News
जिला योजना की समीक्षा

By

Published : Jan 27, 2020, 9:32 PM IST

पिथौरागढ़:जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को जिला योजना की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला योजना की प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जिले में विकास कार्यों के लिए आई धनराशि को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल और चंद्रा पंत भी मौजूद रहीं.

जिला प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि जनोपयोगी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिल सके. वहीं समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग डीडीहाट, अस्कोट और बेरीनाग खण्ड द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने के साथ ही कम धनराशि व्यय किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को 31 मार्च तक शत प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने जिला योजना की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें:हरक सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष का कमजोर होना प्रदेश के लिए ठीक नहीं

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद पिथौरागढ़ में जिला योजना के तहत 43 करोड़ 43 लाख प्रस्तावित परिव्यय के सापेक्ष शासन स्तर से शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गई है. जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा अब तक कुल 33 करोड़ 24 लाख 61 हजार के अनुसार लगभग 76.55 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details