देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने भी यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया है.
दिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की है. 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था.
उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS पढ़ें- UPSC सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी, श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला बनीं टॉपर, पीएम ने दी बधाई अंतिम चयन के लिए कुल 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से सामान्य वर्ग के 244, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 73, ओसीबी वर्ग के 203, एससी के 105 और एसटी वर्ग के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई: दीक्षा जोशी को सिविल सेवा परीक्षा में 19वां स्थान प्राप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बधाई दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीक्षा जोशी ने उत्तराखंड का नाम देश में ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि यह गौरवशाली उपलब्धि उत्तराखंड की बेटी के कठोर परिश्रम, अटूट ध्येय, निष्ठा और धैर्य का प्रतिफल है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में भी देश की बेटियों ने अपना परचम लहराया है.