पिथौरागढ़:बांसबगड़ इलाके के आपदा प्रभावितों ने राहत कार्य शुरू किए जाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. आपदा प्रभावितों का कहना है कि 4 महीने गुजर जाने के बाद भी उनके गांवों को सुरक्षित करने के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिस कारण बारिश होने पर आपदा का मलवा घरों में घुस रहा है. जिससे ग्रामीण खासे दहशत में हैं.
आपदा प्रभावितों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, चक्काजाम की दी चेतावनी - Pithoragarh Disaster Affected Demand for Compensation
ग्रामीणों का कहना है कि तल्ला जोहार क्षेत्र में 26 और 28 जुलाई को आपदा ने जमकर कहर बरपाया. जिसमें कृषि भूमि के साथ ही कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.
![आपदा प्रभावितों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, चक्काजाम की दी चेतावनी Pithoragarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9596342-1010-9596342-1605794918397.jpg)
आपदा प्रभावितों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
आपदा प्रभावितों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
पढ़ें-पौड़ी से शुरू हुई थी वातायन शिखर सम्मान विजेता निशंक की साहित्यिक यात्रा
जबकि, गूटी और पोर्थी को जोड़ने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि 4 माह बीतने के बाद भी प्रशासन आपदा की क्षति का आकलन नहीं कर पाया है. ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 28 नवंबर को थल-मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.