पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावितों ने पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंच कर DM से घर देने की गुहार लगाई है. दो महीने पहले आई आपदा के बाद धापा, मालूपानी, टांगा और मोरी के गांवों के सैकड़ों परिवार टेंट में रहने को मजबूर हैं. लेकिन अब दिक्कत ये है कि 15 सितंबर के बाद इन इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है. ऐसे में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए टेंट में रह पाना जरा भी संभव नहीं हो सकेगा.
दरअसल मुनस्यारी में आई आपदा में प्रभावित लोग बीते दो महीने से टेंट के नीचे रह रहे हैं. आपदा प्रभावितों ने प्रशासन से सुरक्षित स्थान मुहैया कराने की गुहार लगाई है. प्रभावितों ने 200 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचकर DM से सुरक्षित घर देने की मांग की है. प्रभावितों का कहना है सितंबर के महीने से मुनस्यारी में बर्फबारी शुरू हो जाएगी. ऐसे में तापमान माइनस में चले जाने से उन्हें टेंट के नीचे रहने में काफी मुश्किल होगी.