उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिशन सिंह चुफाल ने किया छठी बार जीत का दावा, कहा- प्रदेश में आ रही भाजपा सरकार - Claim of victory for sixth time in Didihat

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. चुफाल का कहना है कि डीडीहाट की जनता की बदौलत वो इस बार जीत का सिक्सर लगाने जा रहे हैं. चुफाल ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

bishan singh chuphal
बिशन सिंह चुफाल

By

Published : Feb 15, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 7:59 PM IST

पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. साथ ही चुफाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की जनता का आभार भी जताया है. चुफाल का कहना है कि डीडीहाट की जनता की बदौलत वो इस बार जीत का सिक्सर लगाने जा रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार अपने आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. मीडिया से मुखातिब होते हुए चुफाल ने डीडीहाट में छठी बार जीत का दावा किया. चुफाल का कहना है कि राज्य में मोदी लहर है और पिछले 5 सालों में जो ऐतिहासिक कार्य भाजपा ने किए हैं. उसके दम पर एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

बिशन सिंह चुफाल ने किया छठी बार जीत का दावा.

ये भी पढ़ेंः CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके

बता दें कि कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट विधानसभा से 5 बार के विधायक रह चुके हैं. इस बार भी अगर डीडीहाट में कमल खिलता है तो चुफाल जीत का सिक्सर लगाने में कामयाब होंगे. गौरतलब है कि डीडीहाट से कांग्रेस के प्रदीप पाल प्रत्याशी हैं. डीडीहाट विधानसभा में 63.50% वोटिंग हुई है जबकि पिथौरागढ़ जिले में 59.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Last Updated : Feb 15, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details