उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में लगी डायलिसिस मशीन, अब मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगा मैदान का चक्कर - उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल

अभी तक मरीजों को डायलिसिस के लिए 210 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना पड़ता था. लेकिन जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में डायलिसिस यूनिट स्थापित होने के उन्हें यहीं पर सारी सुविधा मिल जाएगी.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Jan 20, 2020, 4:56 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जिले के लोगों को जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने की कवायद तेज हो गयी है. जिला अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें स्थापित कर दी गयी हैं. अस्पताल के ही तीन चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग पूरी होते ही जिला अस्पताल में डायलिसिस शुरू हो जाएगी. फरवरी से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

पिथौरागढ़ में अब मिलेगी डायलिसिस की सुविधा.

पांच लाख की आबादी वाले पिथौरागढ़ जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बेहद पिछड़ा है. इस समय जिले में कई लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. जिले में अब तक डायलिसिस की सुविधा नहीं थी. जिस कारण लोगों को हल्द्वानी या दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी. इससे मरीज के साथ ही तीमारदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पढ़ें- रोडवेज बसों में तकनीकी खामियों पर यशपाल आर्य सख्त, भेजी जाएंगी वापस

अगले महीने से लोगों को डायलिसिस के लिए 210 किलोमीटर दूर हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा. फरवरी से मरीजों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में ही डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी.

मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस एचएस खड़ायत ने बताया कि मरीजों को जिला अस्पताल में शीघ्र डायलिसिस की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए चिकित्सकों को एडवांस प्रशिक्षण के लिए फरवरी माह में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details