उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट हाईवे बंद

भारी बारिश और मलबा आने के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट के पास बंद हो गया है.

Pithoragarh
भारी बारिश में चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचुला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

By

Published : Jul 21, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:27 PM IST

पिथौरागढ़:भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आम जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट के पास मलबा आने से बंद पड़ा है. जबकि, दारमा घाटी के खेत गांव और व्यास घाटी के तीनतोला में भारी मलबा आने से चीन सीमा से सटे दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं.

धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग

वहीं, कंच्योति-नारायण आश्रम मोटरमार्ग हिमखोला पुल का आधा हिस्सा बह जाने के कारण बंद है. जिसकी वजह से हिमखोला के ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए पैदल रास्ते का निर्माण किया है. बता दें, चीन और नेपाल सीमा से सटे धारचूला में भारी बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. जगह-जगह सड़कें, पुल और पैदल मार्ग ध्वस्त हो चुके है. धारचूला-तवाघाट एनएच में दोबाट के पास भारी मलबा आने से बंद पड़ा है, जिस कारण सीमांत के दर्जनों गांवों के साथ ही चीन और नेपाल सीमा से संपर्क कट गया है.

पढ़ें-देशभर में 11.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

हाईवे बंद होने के कारण 10 हजार से अधिक आबादी के लिए रोजमर्रा की जरूरत का सामान पहुंचाना मुश्किल हो गया है, साथ ही व्यास घाटी में बुदी से आगे चार जगहों पर मलबा आने से मार्ग बंद है, जिसके चलते लोग पैदल मार्ग के सहारे जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details