पिथौरागढ़:भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आम जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट के पास मलबा आने से बंद पड़ा है. जबकि, दारमा घाटी के खेत गांव और व्यास घाटी के तीनतोला में भारी मलबा आने से चीन सीमा से सटे दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं.
वहीं, कंच्योति-नारायण आश्रम मोटरमार्ग हिमखोला पुल का आधा हिस्सा बह जाने के कारण बंद है. जिसकी वजह से हिमखोला के ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए पैदल रास्ते का निर्माण किया है. बता दें, चीन और नेपाल सीमा से सटे धारचूला में भारी बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. जगह-जगह सड़कें, पुल और पैदल मार्ग ध्वस्त हो चुके है. धारचूला-तवाघाट एनएच में दोबाट के पास भारी मलबा आने से बंद पड़ा है, जिस कारण सीमांत के दर्जनों गांवों के साथ ही चीन और नेपाल सीमा से संपर्क कट गया है.