पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित इलाकों की उपेक्षा के विरोध में धारचूला विधायक हरीश धामी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धरना दिया. डीएम ऑफिस में धरने पर बैठे विधायक हरीश धामी ने आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. साथ ही धामी ने कहा कि उनकी विधानसभा में भारी प्राकृतिक आपदा आई है. बावजूद इसके सरकार प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर रही है.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरन्त राहत देने की मांग को लेकर धारचूला के विधायक हरीश धामी आज पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. हरीश धामी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र मुनस्यारी और बंगापानी में भारी बारिश ने जो तबाही मचाई है उसके चलते पूरे क्षेत्र का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. साथ ही वहां पेयजल, बिजली सहित जरूरी सुविधाओं की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है, लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है.