उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित इलाके में विधायक ने दिया धरना, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप - Disaster affected areas ignored

आपदा प्रभावित इलाकों की उपेक्षा के विरोध में धारचूला विधायक हरीश धामी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धरना दिया. वहीं, कांग्रेसियों ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया.

pithoragarh
काग्रेसियों का धरना

By

Published : Aug 7, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 2:00 PM IST

पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित इलाकों की उपेक्षा के विरोध में धारचूला विधायक हरीश धामी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धरना दिया. डीएम ऑफिस में धरने पर बैठे विधायक हरीश धामी ने आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. साथ ही धामी ने कहा कि उनकी विधानसभा में भारी प्राकृतिक आपदा आई है. बावजूद इसके सरकार प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर रही है.

सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरन्त राहत देने की मांग को लेकर धारचूला के विधायक हरीश धामी आज पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. हरीश धामी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र मुनस्यारी और बंगापानी में भारी बारिश ने जो तबाही मचाई है उसके चलते पूरे क्षेत्र का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. साथ ही वहां पेयजल, बिजली सहित जरूरी सुविधाओं की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है, लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज मिले 278 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 112 की मौत

हरीश धामी ने कहा कि अगर अभी भी सरकार नही जागी तो वे अनिश्चित कालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे. धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की मांग भी की है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details