पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी ने उच्च हिमालयी इलाके में अवैध खनन रोकने की मांग की है. विधायक धामी ने इस मुद्दे पर कांग्रेसी नेताओं के साथ डीएम के मुलाकात की. विधायक का कहना है कि बालिंग में सड़क निर्माण के लिए क्रशर लगाया गया है, लेकिन क्रशर के लिए खनन सामग्री अवैध तरीके जुटाई जा रही है.
धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने उच्च हिमालयी क्षेत्र बालिंग में निर्माण कार्यों की आड़ में हो रहे अवैध खनन पर विरोध जताया है. हरीश धामी ने डीएम से मिलकर अवैध खनन पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की है. विधायक का कहना है कि दारमा घाटी में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा मोटरमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. सीपीडब्ल्यूडी ने जिस कंपनी को स्टोन क्रशर लगाने की अनुमति दी है, उसके द्वारा स्टोन क्रशर का माल अन्यत्र जगह बेचा जा रहा है.