उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन खुलेगा धारचूला और जौलजीबी अंतरराष्ट्रीय झूला पुल - पिथौरागढ़ न्यूज

नेपाल प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ प्रशासन को पेंशनरों के लिए पुल खोलने का अनुरोध पत्र भेजा गया था. पिथौरागढ़ प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दिन में 6 घंटों के लिए धारचूला और जौलजीबी पुल को खोला जाएगा.

Pithoragarh
धारचुला और जौलजीबी अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

By

Published : Oct 19, 2020, 9:08 PM IST

पिथौरागढ़:धारचूला और जौलजीबी में स्थित अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को तीन दिन के लिए खोला जाएगा. भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त हुए नेपाली नागरिकों को भारतीय बैंकों से पेंशन लेने के लिए ये पुल खोला जाएगा. नेपाल ने झूलापुल को खोलने के लिए अनुरोध किया था. जिस पर भारत और नेपाल प्रशासन में सहमति बन गयी है.

अंतरराष्ट्रीय झूलापुल 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते भारत और नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुल पिछले सात महीने से बंद है.

पढ़ें- उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों के हर ब्लॉक में बनेंगे नेचर वन, गढ़वाली और कुमाऊंनी व्यंजनों को प्रोत्साहन

भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाल के पेंशनरों के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोले जाएंगे. इस दौरान प्रशासनिक अनुमति के आधार पर आवश्यक कामों के लिए भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों को भी छूट दी जाएगी.

नेपाल प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ प्रशासन को पेंशनरों के लिए पुल खोलने का अनुरोध पत्र भेजा गया था. पिथौरागढ़ प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दिन में 6 घंटों के लिए धारचूला और जौलजीबी के पुलों को खोला जाएगा. झूलापुलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले सभी पेंशनरों की स्क्रीनिंग और जांच करेगी. सेना और अर्द्धसैनिक बलों से रिटायर हुए नेपाल के सैकड़ो लोग पेंशन के लिए भारतीय बैंकों पर निर्भर हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details