उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौथी मेले में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, ईष्टदेव से की सुख समृद्धि की कामना - mela held in Heapa village

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाम में चौथी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने ईष्टदेव को नई फसल चढ़ाई और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की.

etv bharat
पिंगलीनगा मंदिर झुकाए शीश

By

Published : Nov 19, 2020, 6:34 PM IST

बेरीनाग: चार शताब्दी से चल रहा 1008 पिंगलीनाग चौथी मेले का आयोजन हुआ. इस मेले में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने ईष्टदेव को नई फसल चढ़ाई और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की.

विकास खंड के हीपागांव में स्थित पिंगलीनगा मंदिर में बुधवार को चौथी मेला का आयोजन किया गया. हर साल इस मंदिर में भैयादूज के बाद मेले का आयोजन होता है. जिसमें गांव के सभी लोग सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन करते है. रात में झोड़ा चाचरी और कीर्तन भजन के साथ रात्रि जागरण भी होता है.

सदियों से मान्यता है इस मंदिर में नई फसल होने के बाद मंदिर में इसका चढ़ावा होता है. बौगाड़ गांव और उडियारी कांडे गांव के लोगों के दास लोग पहुंचते हैं, जो रात भर यहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करते है. इस मेले का क्षेत्र में बहुत बड़ा महत्व सदियों से चला आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details