उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिप्टी कमिश्नर ने किया तहसील का निरीक्षण, लंबित वादों को निपटाने के दिए आदेश

डिप्टी कमिश्नर संजय खेतवाल पिछले दो दिनों से जिले के भ्रमण पर है. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय सहित बेरीनाग और थल तहसील आदि का निरीक्षण भी किया. अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य कार्यों के सदंर्भ में जानकारी ली.

deputy commissioner
डिप्टी कमिश्नर

By

Published : Jan 14, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 8:22 PM IST

बेरीनाग: डिप्टी कमिश्नर संजय खेतवाल पिछले दो दिनों से जिले के भ्रमण में है. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय सहित बेरीनाग और थल तहसील का निरीक्षण भी किया. साथ ही बीएलओ के साथ बैठक कर अन्य कार्यो के सदंर्भ की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान में तेजी लाने और पुराने लंबित वादों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए.

डिप्टी कमिश्नर संजय खेतवाल ने तहसील का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से जनता से जुडे़ कार्यों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए. इस मौके पर उन्होंने तहसील से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण-पत्रों को तय समय के भीतर लोग प्रार्थियों को मुहैया कराने को भी कहा.

डिप्टी कमिश्नर ने जिले का भ्रमण किया.

ये भी पढ़ें:बधाई मांगने को लेकर भिड़े किन्नरों के दो गुट, जमकर हुई मारपीट

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो कमी पाई गई है, उसे सुधारने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को भी कहा गया है. वहीं, इस दौरान निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण के लिए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और नाम सुधारीकरण सहित बीएलओ के साथ बैठक कर जानकारी ली गई.

Last Updated : Jan 14, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details