उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: आयुष विभाग ने बांटे कोरोना सुरक्षा किट - बेरीनाग हिंदी समाचार

गंगोलीहाट में आयुष विभाग ने आयुष सुरक्षा किट वितरित किए. गंगोलीहाट की नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा किट वितरित कीं.

berinag
सुरक्षा किट वितरण का आयोजन

By

Published : Aug 29, 2020, 10:38 AM IST

बेरीनाग: शहर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसे देखते हुए नगर पंचायत गंगोलीहाट में आयुष विभाग ने सुरक्षा किट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. ये किट कोरोना वॉरियर्स को वितरित की गईं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने शिरकत की.

सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोलीहाट जयश्री पाठक ने कोरोनाकाल में अहम भूमिका निभाने कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट का वितरण किया. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. तभी इस घातक महामारी पर विजय पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: नेचुरल वाटर रिसोर्स होंगे पुनर्जीवित, सर्वे ऑफ इंडिया करेगा अध्ययन

गंगोलीहाट के कोविड-19 के ब्लॉक प्रभारी डॉ. बीएस बोहरा ने बताया कि 300 कोरोना वॉरियर्स को आयुष सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है. ये अभियान अभी आगे भी जारी रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details