उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावकों की भूख हड़ताल जारी, बैरंग लौटा प्रशासन - सैंणराथीं इंटर कॉलेज न्यूज

113 छात्र-छात्राओं वाले सैंणराथीं इंटर कॉलेज में एक भी प्रवक्ता तैनात नहीं है. एलटी के चार शिक्षक ही इंटर की कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं.

शिक्षा विभाग की सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन और यज्ञ.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:37 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के सैंणराथीं में शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. इस मौके पर अनशनकारी ग्रामीणों ने विभाग की सदबुद्धि के लिए हवन और यज्ञ भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.

शिक्षा विभाग की सद्बुद्धि के लिए किया गया हवन और यज्ञ.

113 छात्र-छात्राओं वाले सैंणराथीं इंटर कॉलेज में एक भी प्रवक्ता तैनात नहीं है. एलटी के चार शिक्षक ही इंटर की कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं. सरकार और विभाग की अनदेखी के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. ग्रामीणों को मनाने के लिए शनिवार को सैंणराथीं पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने बैरंग वापस लौटा दिया .

यह भी पढ़े-भारत-नेपाल के बीच नवनिर्मित डोडा-लाली पुल का उद्घाटन, रोटी-बेटी का रिश्ता होगा मजबूत

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मात्र आश्वासन देकर उनके आंदोलन को तोड़ना चाहता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो सभी ग्रामीण, छात्र-छात्राओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूंच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details