पिथौरागढ़: लॉकडाउन के कारण बीते 3 महीने से बंद पिथौरागढ़ की हवाई सेवा को फिर से बहाल करने की मांग तेज हो गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीसैनी एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर हवाई सेवा को बहाल करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्लेन से हवाईसेवा शुरू की गई, उसमें कई खामियां हैं. ऐसे में 22 सीटर नए प्लेन से हवाई सेवा बहाल की जाए.
कांग्रेसियों का कहना है कि पिछले 3 महीने से नैनीसैनी एयरपोर्ट पर विमान खराब पड़ा हुआ है. जिसे अभी तक सुधारा नहीं जा सका है. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उड़ान सेवा के नाम पर खटारा विमान चला दिया है, जो यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.