उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालित करने की मांग तेज, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - Congress

लॉकडाउन के कारण बीते 3 महीने से बंद पिथौरागढ़ की हवाई सेवा को फिर से बहाल करने की मांग तेज हो गई हैं.

Pithoragarh
कांग्रेस ने एयरपोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 9:08 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के कारण बीते 3 महीने से बंद पिथौरागढ़ की हवाई सेवा को फिर से बहाल करने की मांग तेज हो गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीसैनी एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर हवाई सेवा को बहाल करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्लेन से हवाईसेवा शुरू की गई, उसमें कई खामियां हैं. ऐसे में 22 सीटर नए प्लेन से हवाई सेवा बहाल की जाए.

नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालित करने की मांग तेज

कांग्रेसियों का कहना है कि पिछले 3 महीने से नैनीसैनी एयरपोर्ट पर विमान खराब पड़ा हुआ है. जिसे अभी तक सुधारा नहीं जा सका है. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उड़ान सेवा के नाम पर खटारा विमान चला दिया है, जो यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.

पढ़े-बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर खटारा विमान को बदलकर नया 22 सीटर विमान उपलब्ध नहीं कराया गया तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. बता दें कि पिथौरागढ़ के लिए शुरू की गई हवाई सेवा शुरू से ही विवादों में रही है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details