पिथौरागढ़: मुनस्यारी में एसडीएम की स्थायी नियुक्ति और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की तैनाती की मांग तेज हो गयी है. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने आज मुनस्यारी तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकरियों का कहना है कि मॉनसून काल में एसडीएम जैसा महत्वपूर्ण पद खाली पड़ा है. जिससे आपदा राहत कार्य सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
मुनस्यारी में एसडीएम की स्थायी तैनाती समेत विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने तहसील परिसर में धरना दिया. इस मौके प्रदर्शनकरियों ने सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकरियों का कहना है कि दो माह से तहसील में एसडीएम की स्थायी तैनाती नहीं की गई.
पिथौरागढ़: मुनस्यारी में एसडीएम की स्थायी तैनाती की मांग तेज, विभिन्न संगठनों ने तहसील परिसर में दिया धरना - पिथौरागढ़ न्यूज
पिथौरागढ़ में विभिन्न संगठनों ने मुनस्यारी में एसडीएम की स्थायी तैनाती की मांग तेज कर दी है. इसे लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया गया.
एसडीएम को स्थायी तैनाती की मांग
पढ़ें:केदारनाथ दर्शन के बाद लापता हुये चार यात्री, पुलिस-प्रशासन ने तेज की तलाश
साथ ही सीमांत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टॉफ के पद खाली पड़े हैं. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मुनस्यारी में बंद पड़ी खुशियों की सवारी सेवा को भी तत्काल शुरू करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
Last Updated : Jul 15, 2020, 10:54 PM IST