डीडीहाटः पूर्व में घोषित डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. जिला बनाओ संगठन इस मांग को लेकर जन जागृति कर रहा है. संगठन जन चेतना रैली निकाल रहा है. इसी क्रम में जिला बनाओ संगठन की जन चेतना रैली डीडीहाट पहुंची. डीडीहाट पहुंचने पर गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया.
डीडीहाट को जिला बनाने की मांग तेज. समिति की ओर से जिले की मांग को लेकर एकजुटता से आंदोलन करने की अपील की गई. पृथक जिलों की मांग को लेकर 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया गया.
डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार एवम यमुनोत्री को जिला बनाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अब्बल चंद कुमाई के नेतृत्व में 14 सदस्यों का दल रानीखेत से थल होते हुए डीडीहाट पहुंचा. डीडीहाट जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जन चेतना रैली का स्वागत किया गया. तत्पश्चात गांधी चौक में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बोलते हुए अध्यक्ष कुमाई ने उक्त जिलों के अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई के ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो संयुक्त मोर्चा जनता के साथ केंद्र सरकार तक जाएगा. वंही घोषित पृथक जनपदों के निर्माण के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया जा रहा है.
घोषित जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए सरकार को गंभीर निर्णय लेने होंगे. वर्षो से चली आ रही डीडीहाट जिले की मांग को अस्तित्व में लाने के लिए यहां जनता लामबंद है. राज्य सरकार को जिलों को अस्तित्व में लाने के लिए तत्परता से कार्य करने होंगे.व्यापारी नेता गोविन्द लाल साह ने कहा कि डीडीहाट जिले को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर व्यापार संघ हमेशा संघर्ष में साथ रहा है.जिले को अस्तित्व में लाने की लड़ाई में व्यापार संघ हमेशा हर लड़ाई लड़ने को तत्पर है. इस अवसर पर गोबिंद लाल शाह, धन सिंह कफलिया, शेर सिंह शाही, राजेंद्र बोरा, लवी कफलिया, चेतन शाही, ललित चुफाल, कवींद्र शाही, रवि बोरा, विक्रम देऊपा आदि मौजूद थे.