पिथौरागढ़:प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट के बीच पिथौरागढ़ जिले को प्रतिनिधित्व देने की मांग तेज होने लगी है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि पिथौरागढ़ जिला पार्टी और संगठन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला रहा है. ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पिथौरागढ़ जिले को प्रतिनिधित्व मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी ये मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान तय करेगा.
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद मंत्रिमंडल में पिथौरागढ़ जिले का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. प्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल तीन पद रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पिथौरागढ़ जिले को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है. मंत्री पद की दौड़ में डीडीहाट विधानसभा से लगातार पांचवी बार विधायक चुने गए बिशन सिंह चुफाल और पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत सबसे आगे हैं.