उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले 4 पुलों का उद्घाटन - पिथौरागढ़ समाचार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पिथौरागढ़ में एक मोटरपुल और 3 वैली ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इन चारों पुल से शुरू होने से करीब 10 हजार लोगों को लाभ होगा.

Rajnath Singh to inaugurate motor bridge
राजनाथ सिंह करेंगे मोटरपुल का उद्घाटन

By

Published : Jun 27, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 8:40 AM IST

पिथौरागढ़:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क के जौनाली गाड़ पर बने मोटरपुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा तीन अन्य वैली ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. इन सभी पुलों का निर्माण रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीमा सड़क कृतिक बल की सेतु निर्माण इकाई ने हीरक परियोजना के तहत किया है.

इन पुलों के बनने से चीन और नेपाल बॉर्डर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही बॉर्डर के स्थानीय लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी. चीन और नेपाल बॉर्डर में बने 1 मोटरपुल और 3 वैली ब्रिज का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. केंद्र की महत्वाकांक्षी हीरक परियोजना के तहत महत्वपूर्ण जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क के जौनाली गाड़ पर 70 मीटर स्पान का पुल तैयार किया गया है.

सोमवार को चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले 4 पुलों का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः 10 दिनों से पेजयल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

इसके अलावा तवाघाट-घटिया बिगड़ मार्ग में जुंतीगाड़ पर 140 फीट का वैली ब्रिज, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में किरकुटिया नाले पर 180 फीट लंबा वैली ब्रिज और मुनस्यारी-बुगडियार-मिलम सड़क में लस्पा नाले पर 140 फीट लंबा वैली ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस एक मोटर पुल और 3 वैली ब्रिज से लगभग जिले के 10 हजार से ज्यादा आबादी को लाभ होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद इन पुलों से आवजाही शुरू की जाएगी. इस मौके पर कमांडर कर्नल एनके शर्मा सहित अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Jun 28, 2021, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details