पिथौरागढ़:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे गए हैं. रक्षामंत्री सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भड़कटिया स्थित हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान भाजपा के कई नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे राजनाथ सिंह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रक्षा मंत्री और सीएम धामी मूनाकोट विकासखंड के झौलखेत में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
वहीं शहीद सम्मान यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ ही गणेश जोशी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक सैनिक परिवारों के शामिल होने की उम्मीद है.