बेरीनाग: कश्मीर के किश्तवाड़ में बेरीनाग के गणाई गंगोली तहसील के रूगड़ी गांव निवासी दीपक सिंह डसीला की मौत हो गई है. दीपक सिंह कश्मीर के किश्तवाड़ा में 6 कुमाऊं के आरआर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि दीपक सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, इसी दौरान वे अचानक गिर गए. कमरे में मौजूद साथी जवान दीपक को लेकर अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सेना के अधिकारियों ने दीपक के पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
गणाई गंगोली तहसील के रूगड़ी गांव निवासी दीपक सिंह डसीला जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा में तैनात थे. दीपक दिसंबर महीने घर आया हुआ था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक पार्थिव शरीर घर पहुंचने की बात कही.