उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में शव यात्रा में शामिल होने गए व्यक्ति की डूबने से मौत - पिथौरागढ़ न्यूज

मृतक का नाम सोहन सिंह है. वो लोहाघाट का रहने वाला था. सोहन सिंह अपने एक परिचित की शव यात्रा में शामिल होने आया था. तभी सरयू नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

Pithoragarh
Pithoragarh

By

Published : Sep 17, 2021, 3:19 PM IST

पिथौरागढ़:शव यात्रा में शामिल होने आए एक व्यक्ति की घाट क्षेत्र में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद व्यक्ति का शव बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक लोहाघाट निवासी सोबन सिंह (51) पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र में एक परिचित की शव यात्रा में शामिल होने आया था. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग सरयू नदी में नहाने लगे. तभी सोबन सिंह का पैर फिसल गया और नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सोबन को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सोबन कुछ ही देर में नजरों से ओझल हो गए.

पढ़ें-नकदी और जेवरात पर हाथ साफ करने वाली नौकरानी गिरफ्तार, भेजा जेल

हादसे की सूचना तत्काल एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब चार घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम को सोबन सिंह का शव मिला. एसडीआरएफ की टीम ने शव को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details