पिथौरागढ़:शव यात्रा में शामिल होने आए एक व्यक्ति की घाट क्षेत्र में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद व्यक्ति का शव बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक लोहाघाट निवासी सोबन सिंह (51) पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र में एक परिचित की शव यात्रा में शामिल होने आया था. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग सरयू नदी में नहाने लगे. तभी सोबन सिंह का पैर फिसल गया और नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सोबन को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सोबन कुछ ही देर में नजरों से ओझल हो गए.