उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

तीन दिन से लापता शिक्षक मनमोहन सिंह का शव 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर लिया गया है. घटना की जानकारी तब मिली जब ग्रामीणों ने खाई में क्षतिग्रस्त कार को देखा. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Berinag News
Berinag News

By

Published : Jan 21, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 9:17 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग में तीन से लापता शिक्षक मनमोहन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है. जवाहर चौक निवासी शिक्षक की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है. शिक्षक का शव तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर पोसा पोस्तला मार्ग से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह तीन दिन से घर से लापता थे, परिजनों ने सोमवार को बेरीनाग थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

तीन दिन से लापता शिक्षक का शव बरामद

जानकारी के अनुसार, मंगलवार आज दोपहर मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने खाई में एक कार गिरी देखी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को और पुलिस को दी. सूचना पर बेरीनाग पुलिस और स्थानीय लोगों मौक पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने देखा कि कार से करीब 10 मीटर दूरी पर व्यक्ति का शव भी देखा. जिस पर लोगों ने शव और कार शिनाख्त की शिक्षक मनमोहन सिंह के रूप में की. घटना की सूचना शिक्षक के परिजनों को दी गई.

पढ़ें- बजट 2020: रेलवे को लेकर क्या चाहते हैं पहाड़ के लोग, जानें उन्हीं की जुबानी

बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोग ने 200 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details