उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन सीमा को जोड़ने वाली दारमा घाटी से कटा संपर्क, अलग-थलग पड़े कई गांव - road flow cut off many villages from district headquarters

दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क सेला गांव के आगे बह गई है. इसी सड़क के जरिए चीन सीमा के करीब आवागमन होता था. वरुण नाले के तेज बहाव के कारण 10 मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा बह गया है.

darma-valley-connecting-china-border-cut-off
चीन सीमा को जोड़ने वाली दारमा घाटी से संपर्क कटा

By

Published : Jul 10, 2020, 9:08 PM IST

पिथौरागढ़: चीन सीमा से लगी दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क नदी का जलस्तर बढ़ने से सेला गांव के पास जमींदोज हो गयी है. सड़क बंद होने के कारण दारमा घाटी के 14 गांव अलग-थलग पड़ गए हैं. साथ ही बॉर्डर पर तैनात सेना की आपूर्ति भी इसके कारण ठप हो गयी है.

दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क सेला गांव के आगे बह गई है. इसी सड़क के जरिए चीन सीमा के करीब आवागमन होता था. वरुण नाले के तेज बहाव के कारण 10 मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा बह गया है. यही नहीं लगातार बढ़ रहे पानी से सीमेंट के पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस स्थान पर सीपीडब्ल्यूडी को 280 फीट लम्बा बैली ब्रिज बनाना है. लेकिन फिलहाल काम चलाने के लिए सीमेंट का अस्थायी पुल बनाया है, जो भी अब खतरे में है.

चीन सीमा को जोड़ने वाली दारमा घाटी से संपर्क कटा

पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं

यहां लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. तीजम से आने वाली ठालीगाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से सीपीडब्ल्यूडी की तरफ बनाया गया अस्थायी सीमेंट का पुल खतरे की जद में आ गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दारमा घाटी के लिए आवाजाही जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details