उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN : पिथौरागढ़ के राहत कैंपों में मजदूरों का तनाव ऐसे हो रहा दूर - relief camp

लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. इस दौरान सीओ विमल कुमार भी मजदूरों के मनोरंजन के लिए गाते नजर आए.

Pithoragarh
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

By

Published : Apr 15, 2020, 10:49 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला में हजारों नेपाली मजदूर लॉकडाउन के बाद से ही फंसे हैं. प्रशासन ने राहत शिविरों को कुछ इस कदर मनोरंजक बना दिया है कि मजदूर यहां नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि हर शाम यहां संगीतमय हो रही है. साथ ही धारचूला के सीओ विमल कुमार भी मजदूरों के मनोरंजन के लिए गाते नजर आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के तहत जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिले में 15 राहत शिविरों में 1465 भारतीय और नेपाली लोग रह रहे हैं. जिनके मनोजरंन के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं.

पढ़ें:रानीखेत: युवती में कोरोना के संदिग्ध लक्षण

इन शिविरों में प्रत्येक दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी भाग ले रहे हैं. साथ ही राहत कैंपों में रह रहे लोगों को मानसिक तनाव दूर करने के लिए योग भी कराया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि इन शिविरों में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details