पिथौरागढ़: धारचूला में हजारों नेपाली मजदूर लॉकडाउन के बाद से ही फंसे हैं. प्रशासन ने राहत शिविरों को कुछ इस कदर मनोरंजक बना दिया है कि मजदूर यहां नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि हर शाम यहां संगीतमय हो रही है. साथ ही धारचूला के सीओ विमल कुमार भी मजदूरों के मनोरंजन के लिए गाते नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के तहत जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है. जिले में 15 राहत शिविरों में 1465 भारतीय और नेपाली लोग रह रहे हैं. जिनके मनोजरंन के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं.