पिथौरागढ़:निर्माणाधीन बेस हॉस्पिटल में पिछले 6 महीने से धूल फांक रही सीटी स्कैन मशीन को इंस्टॉल करने की कवायद शुरू हो चुकी है. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताया जा रहा है कि इंजिनियरों की टीम ने मशीन को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. सबकुछ सही रहा तो इस हफ्ते के अंत तक सीटी स्कैन भी होने लगेंगे. बताया जा रहा है कि मशीन के संचालन के लिए 2 टेक्नीशियन की नियुक्ति भी की जा रही है.
पिथौरागढ़ के निर्माणाधीन बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का संचालन शनिवार से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंजीनियरों की टीम मशीन को इंस्टॉल करने में जुटी हुई है. साथ ही मशीन के संचालन के लिए टेक्नीशियन स्टॉफ की भी तैनाती की जा रही है. सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू होने से सीमांत जिले के मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.