उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेस अस्पताल में लग रही सीटी स्कैन मशीन, जल्द शुरू होगा संचालन - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ के निर्माणाधीन बेस अस्पताल में 6 महीने से रखी सीटी स्कैन मशीन को इंस्टॉल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

pithoragarh
बेस अस्पताल में इंस्टॉल की जा रही सीटी स्कैन मशीन

By

Published : Jun 29, 2021, 9:21 PM IST

पिथौरागढ़:निर्माणाधीन बेस हॉस्पिटल में पिछले 6 महीने से धूल फांक रही सीटी स्कैन मशीन को इंस्टॉल करने की कवायद शुरू हो चुकी है. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताया जा रहा है कि इंजिनियरों की टीम ने मशीन को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. सबकुछ सही रहा तो इस हफ्ते के अंत तक सीटी स्कैन भी होने लगेंगे. बताया जा रहा है कि मशीन के संचालन के लिए 2 टेक्नीशियन की नियुक्ति भी की जा रही है.

पिथौरागढ़ के निर्माणाधीन बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का संचालन शनिवार से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंजीनियरों की टीम मशीन को इंस्टॉल करने में जुटी हुई है. साथ ही मशीन के संचालन के लिए टेक्नीशियन स्टॉफ की भी तैनाती की जा रही है. सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू होने से सीमांत जिले के मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

बेस अस्पताल में इंस्टॉल की जा रही सीटी स्कैन मशीन

ये भी पढ़ें: पूर्व MLA हाजी तस्लीम के बेटे को पुलिस से गुंडागर्दी पड़ी भारी, भेजा गया जेल

फिलहाल जिले में न्यूरोलॉजिस्ट नहीं है, जिसके कारण सीटी स्कैन की रिपोर्ट बाहर भेजी जाएगी. वहीं, CMO डॉ. हरीश पंत ने बताया कि बेस अस्पताल के सेकेंड फ्लोर में सीटी स्कैन मशीन को इंस्टॉल किया जा रहा है. शनिवार तक सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details