पिथौरागढ़: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है.अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 121 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
121 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली - Pithoragarh latest news
Pithoragarh Liquor Smuggler Arrested पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि तस्कर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब खपाने की तैयारी में था, लेकिन मुखबिर की सटीक जानकारी पर उसे अरेस्ट कर लिया गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 20, 2023, 12:20 PM IST
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी बीसी मासीवाल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईटीबीपी बैंड के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन को रोककर चेक किया गया. जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी, पूछताछ में वाहन चालक हरीश राम, निवासी वल्थी, तहसील बंगापानी, थाना मुनस्यारी को हिरासत में लिया गया. साथ ही वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 121 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध शराब का कारोबार, सोनप्रयाग में व्यापारियों ने तस्कर को दबोचा
साथ ही वाहन को भी सीज किया गया है. पूछताछ में पता चला कि शराब को किसी गोदाम से लाकर क्षेत्र में पहुंचाई जा रही थी. जहां अवैध रूप से शराब की तस्करी की जानी थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब को छोटे-छोटे ढाबा और रेस्टोरेंट में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं शराब किस गोदाम से लाई गई थी, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.