पिथौरागढ़: यूपी के कद्दावर समाजवादी नेता आजम खान की भैंस ढूंढने में पुलिस महकमे ने पूरी ताकत लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को भी गिरफ्तार किया था. यह मामले पूरे देश में सुर्खियों में बना रहा था. कुछ ऐसा ही मामला उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है. यहां एक कपड़ा व्यवसायी ने पुलिस में बिल्ली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. व्यवसायी का कहना है कि उनकी बिल्लियां लगातार चोरी होने से घर के सारे सदस्य परेशान हैं और पालतू कुत्ते ने बिल्लियों की याद में खाना-पीना छोड़ दिया है. पिथौरागढ़ पुलिस में व्यवसायी की तहरीर पर बिल्ली चोरी होने की गुमशुदगी दर्ज की है.
बिल्ली की याद में कुत्ते ने छोड़ा खाना-पीना, शिकायत पर पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज
Pithoragarh Cat Theft पिथौरागढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक कपड़ा व्यवसायी ने पुलिस में बिल्ली चोरी होने की शिकायत की. कपड़ा व्यवसायी का कहना है कि बिल्लियां चोरी होने से पालतू कुत्ते ने याद में खाना-पीना छोड़ दिया है और घर के लोग भी परेशान हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 30, 2023, 1:18 PM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 1:25 PM IST
बिल्लियां गायब होने से परेशान व्यवसायी:पिथौरागढ़ के पुराना बाजार में कपड़े का व्यवसाय करने वाले लक्ष्मी दत्त जोशी ने थाने में अपनी तीन बिल्लियां गुम होने की तहरीर दी है. लक्ष्मी दत्त जोशी ने पिथौरागढ़ कोतवाली में सौंपी गई तहरीर में कहा है कि तीन माह में उनकी तीन बिल्लियां गायब हो गई हैं. तहरीर में लिखा है कि इसी साल अक्टूबर से उनकी बिल्लियों के गायब होने का सिलसिला शुरू हुआ और दिसंबर तक तीन बिल्लियां गायब हो गईं. लक्ष्मी दत्त ने पुलिस में बिल्लियों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस से ढूंढ खोज की गुहार लगाई है.
पढ़ें-जेवर-पैसे नहीं यहां घर से चोरी हो गया डॉगी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे
व्यवसायी ने पुलिस में लगाई गुहार:लक्ष्मी दत्त का कहना है कि उनकी बिल्ली गुम हो जाने के बाद से उनका घर का पालतू कुत्ता भी गुमसुम में रहने लगा है. घर के सदस्य तो परेशान हैं ही, उनके पालतू कुत्ते ने भी बिल्लियों की याद में खाना-पीना छोड़ दिया है. पूरे मामले में पुलिस ने बिल्लियों की गुम होने की गुमशुदगी दर्ज बिल्लियों की तलाश शुरू कर दी है.