पिथौरागढ़: जनपद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसने शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को कलकिंत कर दिया है. दरअसल कंप्यूटर टीचर ने नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
टीचर ने घर में घुसकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिथौरागढ़ पुलिस न्यूज
crime in Pithoragarh जिले के थाना जाजरदेवल में कंप्यूटर टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता के नाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को लछैर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई कि 9 अगस्त की आधी रात को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया. जब आवाज आई तो, परिजनों ने हल्ला मचाया. जिससे वह भागते हुए देखा गया, लेकिन जब प्रार्थी द्वारा अपनी 15 वर्षीय नातिनी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि, जो व्यक्ति आया था. वह उसकी क्लास का कंप्यूटर शिक्षक है.
ये भी पढ़ें:किशोरी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गई महिला, दोस्त से करवाया रेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार
वह अक्सर मौका पाकर कंप्यूटर कक्ष में पीड़िता के साथ छेड़खानी करता है. साथ ही इस संबंध में किसी को बताने पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता है. इसके अलावा उसके द्वारा व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत फोटो भेजने के लिए भी दबाव बनाया जाता है. नाबालिग के नाना की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा पॉक्सो अधिनियम अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को लछैर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भागने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें:फैजल मलिक ने नाम बदलकर हिंदू युवती की लूटी अस्मत, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज