पिथौरागढ़: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक युवक के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इंटरनेट में एक पोर्नोग्राफी वीडियो वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग ने एसटीएफ उत्तराखंड को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसटीएफ के निर्देश पर पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पिथौरागढ़ में शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो, मुकदमा दर्ज - pornography video viral
पिथौरागढ़ में युवक द्वारा सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग के संज्ञान लेने के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि वीडियो को युवक द्वारा जुलाई माह में अपलोड किया गया था. सोशल मीडिया में पोर्नोग्राफी वीडियो नाबालिग लड़की का पोस्ट किया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि वीडियो सुरेंद्र सिंह निवासी सेल थाना पिथौरागढ़ द्वारा अपलोड किया गया था. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग के निगरानी में वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ेंःस्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, प्रधानाचार्य ने दर्ज कराया था मुकदमा
इसके बाद अश्लील वीडियो की जानकारी उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के कार्यालय को दी गई. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले की जांच में जुट गई. पूरे मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभियुक्त को धारा 41क सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई है. बता दें कि पोर्नोग्राफी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करना अपराध है.