उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में भारी बारिश से तबाहीः कई मकान क्षतिग्रस्त, घंटों बाधित रहे मोटर मार्ग - heeavy rain in berinag

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में मूसलाधार बारिश से कई गांवों में तबाही हुई. कई मकान क्षतिग्रस्त गए. चार मवेशी जिंदा दफन हो गए. कई मोटर मार्ग घंटों बाधित रहे.

बेरीनाग में भारी बारिश
बेरीनाग में भारी बारिश

By

Published : Aug 10, 2020, 8:08 PM IST

बेरीनागःरविवार देर रात्रि से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक चलती रही. इस मूसलाधार बारिश से विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. लोहाथल गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा कई मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए. यही नहीं बेरीनाग, बागेश्वर और कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग भी तीन घंटे बंद रहा.

मूसलाधार बारिश से बेरीनाग निवासी करम सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गोशाला में बंधी उनकी चार बकरियां मलबे में जिंदा दफन हो गई. घर के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इसी गांव के मदन सिंह का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया.

बारिश से बेरीनाग में तबाही का मंजर

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कार्की और क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता कार्की ने आपदा प्रभावितों को मदद देने की मांग की है. दंतोला गांव में गणेश राम के मकान के आगंन की दीवार टूटने से मकान खतरे की जद में आ गया है. प्रशासन के आदेश पर गणेश राम अपने परिवार के साथ आंगनबाडी केन्द्र में शिफ्ट हो गए हैं. वहीं, ऐराड़ी, कार्की और पांखू गांवों में कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण कई मकान खतरे की जद में आ गये हैं. राजस्व उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि जिस क्षेत्रों से आपदा से नुकसान की सूचना आ रही है. उधर राजस्व उप निरीक्षकों को भेजकर क्षति का आकलन करके प्रभाविकृत परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है.

चार मवेशी जिंदा दफन

पढ़ेंः फीस माफी को लेकर गढ़वाल विवि में ABVP का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

बेरीनाग-बागेश्वर मोटर मार्ग बंद

भारी बारिश के कारण एनएच 309ए में बेरीनाग-बागेश्वर मोटर मार्ग दुदिला के पास मलबा आने से बंद हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई. स्थानीय लोगों ने एनएच के अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन अधिकारी तीन घंटे देरी से पहुंचे. इसके बाद जाकर स्थानीय प्रशासन से वहां पर मशीन खोलने के लिए जेसीबी मशीन को भेजा गया. फिर काफी देर बाद सड़क मार्ग को दुरस्त किया गया.

जाम में फंसी प्रसव पीड़िता

यही हाल अन्य मोटर मार्गों का भी है. कोटमन्या पांखू थल मोटर मार्ग भी कई स्थानों पर मलबा आने बंद हो गई. भारी मलबे के चलते लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा. देर शाम तक कोटमन्या पांखू मार्ग भारी वाहन के लिए नहीं खोला गया. इस दौरान प्रसव पीड़ित महिला को सड़क बंद होने से घंटों तक परेशान होना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details