पिथौरागढ़:चीन सीमा से सटी दारमा घाटी भी जल्द ही सड़क से जुड़ जाएगी. दारमा घाटी में सीपीडब्ल्यूडी Central Public Works Department (केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग) ने सड़क कटिंग का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यहां 7 में से 6 पुलों को भी तैयार कर लिया गया है. बरसात के बाद हॉटमिक्सिंग का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. सड़क के तैयार हो जाने से दारमा घाटी के 14 गांवों की राह तो आसान होगी ही, साथ ही सुरक्षा बलों को भी बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी होगी.
चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर के इलाकों में तेजी से सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू कर दिया है. व्यास घाटी में लिपुलेख तक सड़क बनने के बाद अब चीन से लगी दारमा घाटी में दुग्तु गांव तक सड़क कटिंग का काम भी पूरा हो गया है. दुग्तु गांव चीन की ज्ञानिमा मंडी के करीब है. दुग्तु गांव तक पहुंचने के लिए न्यू सोबला-दारमा मार्ग को बनाने में भारतीय इंजीनियरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.