बेरीनाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कोरोना वैक्सीन केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही कोविड टीकाकरण की शुरुआत भी की गई. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कोरोना वैक्सीन केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही कोविड टीकाकरण की भी शुरुआत की गई. वहीं, पहला कोरोना का टीका प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. सिद्धार्थ पाटनी और 102 स्वास्थ्य कर्मियों, आशाओं को लगाया गया. जिसके बाद सभी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. टीका लगाने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई.