पिथौरागढ़/अल्मोड़ा/ऋषिकेशःउत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार के दिन प्रदेश में कुल 515 नए संक्रमित केस सामने आए. जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 79656 हो गई है. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में पांच स्कूली बच्चों समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है. दो दिन के भीतर यहां 10 स्कूली बच्चों समेत 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, ऋषिकेश में आज प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी की. जिसमें शादी-समारोह के लिए लोगों के लिए संख्या निर्धारित की गई है.
गंगोलीहाट में फूटा कोरोना बम
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग स्थित गंगोलीहाट में बुधवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए. बुधवार के दिन यहां पांच स्कूली बच्चों सहित 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. डॉ. पवन कार्की ने बताया कि जीआईसी चैरपाल, पव्वाधार और चहज में पांच बच्चों में कोरोना की पृष्ठि हुई है. वहीं, गंगोलीहाट क्षेत्र के सात लोग कोरोना पांजिटिव मिले हैं. सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं. लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है. एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते पॉजीटिव आने वाले स्कूल को तीन दिन तक बंद करने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक रहने की अपील की है. दो दिन के भीतर 10 स्कूली बच्चों सहित 27 लोग कोरोना पांजिटिव आए हैं. जिसके बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इन दिनों शादी विवाह का सीजन होने के कारण लोग और अधिक परेशान हो रहे हैं.
अल्मोड़ा में कोरोना से दो की मौत
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के कारण बुधवार को अल्मोड़ा में 2 और लोगो की मौत हो गयी है. जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं एसएसजे परिसर में एक प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिसर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों भी इस कॉलेज में एक महिला प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं.