पिथौरागढ़: कोरोना के टेस्ट अब पिथौरागढ़ जिले में भी हो सकेगा. शासन ने जिले को कोरोना टेस्ट के लिए एक ट्रूनेट मशीन देने पर सहमति जताई है. इस मशीन के जरिए कोरोना की जांच आसानी से की जा सकेगी. अब तक जिले से कोरोना के सैंपल दो सौ किलोमीटर दूर हल्द्वानी भेजी जा रही है. जिस कारण समय की बर्बादी के साथ ही जांच में ज्यादा समय लग रहा है.
पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में कोविड-19 के सैंपलों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है. ट्रूनेट मशीन के स्थापित होने के बाद यहां आसानी से कोविड-19 के सैंपलों की जांच हो पाएगी. अभी तक यहां सुविधा नहीं होने से सैंपलों की जांच हल्द्वानी भेजी जा रही है. जिससे कोविड पॉजिटिव, निगेटिव की सूचना भी देरी से मिल रही है.
जिले में हो सकेगी कोरोना की जांच, जल्द जिला अस्पताल में लगेगी ट्रूनेट मशीन
जिला अस्पताल में कोविड-19 के सैंपलों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है. जिससे कोरोना की जांच जिला अस्पताल में ही हो पाएगी.
पिथौरागढ़
पढ़ें:लद्दाख के बाद लिपुलेख बॉर्डर पर भारत को आंख दिखा रहा ड्रैगन, लहरा रहा झंडा
कोरोना के कहर के बाद यहां के लोग पर सैंपल जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाने की मांग कर रहे थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यहां पर ट्रूनेट मशीन लगाने के लिए स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही मशीन के पहुंचने के बाद इसे जिला अस्पताल में स्थापित कर कोविड के सैंपलों की जांच हो पाएगी.
Last Updated : Jun 16, 2020, 5:16 PM IST