पिथौरागढ़: बीते दिनों पिथौरागढ़ में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना पॉजिटिव को रिलीफ करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वारंटाइन इंचार्ज से इसको लेकर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि बीते रोज संस्थागत क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति को घर भेजा गया था. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जिले में बीते दिनों संस्थागत क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रिलीफ कर दिया गया था. शाम को जांच रिपोर्ट आने पर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए क्वारंटाइन सेंटर के नोडल प्रभारी (इंचार्ज) से जवाब मांगा है. प्रशासन ने अल्टीमेटम देते हुए क्वारंटाइन के नियमों का हर कीमत पर पालन करने के निर्देश दिए है.