उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को रिलीफ करने पर प्रशासन सख्त, क्वारंटाइन इंचार्ज से मांगा जवाब - corona virus

संस्थागत क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रिलीफ कर दिया गया था. इस मामले में प्रशासन ने क्वारंटाइन इंचार्ज से जवाब मांगा है.

center
क्वारंटाइन

By

Published : Jun 20, 2020, 7:47 PM IST

पिथौरागढ़: बीते दिनों पिथौरागढ़ में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना पॉजिटिव को रिलीफ करने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वारंटाइन इंचार्ज से इसको लेकर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि बीते रोज संस्थागत क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति को घर भेजा गया था. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को रिलीफ करने पर प्रशासन सख्त.


जिले में बीते दिनों संस्थागत क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रिलीफ कर दिया गया था. शाम को जांच रिपोर्ट आने पर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए क्वारंटाइन सेंटर के नोडल प्रभारी (इंचार्ज) से जवाब मांगा है. प्रशासन ने अल्टीमेटम देते हुए क्वारंटाइन के नियमों का हर कीमत पर पालन करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें:एम्स ऋषिकेश में ओपीडी सेवा शुरू, लॉकडाउन में किया गया था बंद

वहीं, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 64 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 50 व्यक्तियों को ठीक होने पर होम क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details